रायपुर 22 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / 28th National Conference on e-Governance in Visakhapatnam from September 22nd: The theme will be ‘Developing India: Civil Services and Digital Transformation’ / केंद्रीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय , आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से विशाखापत्तनम में ई-गवर्नेंस पर 28 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं.

सम्मेलन 22 एवं 23 सितंबर को होगा. इसका विषय है ‘विकसित भारत: सिविल सेवा और डिजिटल परिवर्तन’।

सम्मेलन का उद्घाटन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे।

सम्मेलन के दौरान, 19 अनुकरणीय पहलों को ई-गवर्नेंस 2025 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे।

इन पुरस्कारों में छह श्रेणियों में 10 स्वर्ण, 6 रजत और 3 जूरी पुरस्कार शामिल हैं, जो केंद्र, राज्य, जिला प्राधिकरणों, ग्राम पंचायतों और शैक्षणिक/अनुसंधान संस्थानों को प्रदान किए जाएँगे।

सम्मेलन का उद्देश्य भारत में सुरक्षित और टिकाऊ ई-सेवा वितरण करने हेतु नवीन और परिवर्तनकारी दृष्टिकोणों पर चर्चा करने हेतु सरकारी अधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को एक साथ लाना है ,जिससे विकसित भारत के विज़न में योगदान दिया जा सके।