छत्तीसगढ़ नए मुख्य सचिव
छत्तीसगढ़ नए मुख्य सचिव

रायपुर 25 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Mr. Vikassheel will be the new Chief Secretary of Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ नए मुख्य सचिव , छत्तीसगढ राज्य शासन द्वारा 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री विकास शील को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया है.

मुख्य सचिव का यह पद श्री अमिताभ जैन के दिनांक 30 सितंबर 2025 से सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप होने वाले रिक्त हो रहा है.

छत्तीसगढ़ नए मुख्य सचिव , श्री विकास शील छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं, उन्हें राज्य का सबसे प्रमुख प्रशासनिक पद
संभालने के लिए एशियाई विकास बैंक ( ADB ) में भारत के कार्यकारी निदेशक के पद से वापस बुलाया गया है।

इसके पहले वे रायपुर और बिलासपुर के कलेक्टर सहित राज्य-स्तरीय पदों और जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक जैसी केंद्रीय-स्तरीय भूमिकाओं का व्यापक अनुभव लेकर आए हैं।

वे अपनी तकनीकी कुशाग्रता और नीति क्रियान्वयन कौशल के लिए जाने जाते हैं। भारत वापस बुलाए जाने से पहले, उन्होंने मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक में कार्यकारी निदेशक (भारत) के रूप में कार्य किया। राष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय में भी काम किया है .

प्रशासनिक चेहरे के बीच छिपी है उत्कृष्ट गायिकी

बहुत कम लोगों को मालूम है कि श्री विकासशील के गंभीर और कड़क प्रशासनिक चेहरे के पीछे एक संवेदनशील और कवि हृदय उत्कृष्ट स्तर का गायक भी छिपा है.