रायपुर, 27 सितम्बर 2025/ ETrendingIndia / 6 workers killed, several injured in Silatara Godavari Ispat Limited plant accident: Chief Minister expresses deep condolences / इस्पात प्लांट हादसा , राजधानी रायपुर के सिलतरा स्थित फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे में 6 श्रमिकों की मृत्यु हो गई तथा कई श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
सिलतरा इस्पात प्लांट हादसा , मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक घटना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
रायपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि यह हादसा शहर के बाहरी इलाके सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदावरी इस्पात लिमिटेड के प्लांट में हुआ। बचाव अभियान जारी है।