राजनांदगांव 27 सितम्बर 2025/ ETrendingIndia / Rajnandgaon is proud at the national level, the district has performed well in the water conservation competition, and will be honored with a prize money of Rs 2 crore / राजनांदगांव जल संचय प्रतियोगिता , भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संचय विषय पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में राजनांदगांव जिले का देश के उत्कृष्ट जिले के रूप में चयनित किया गया है।

जिले को 2 करोड़ रूपए की अवार्ड राशि से सम्मानित किया जाएगा।

राजनांदगांव के जनता एवं सभी के सामूहिक प्रयासों से कारगर परिणाम प्राप्त हुए हैं।

राजनांदगांव जल संचय प्रतियोगिता , इस सफलता का श्रेय राजनांदगांव जिले के सामुदायिक संगठनों, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, उद्योग-व्यापार जगत के उद्यमियों और स्थानीय प्रशासन के मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले अंतिम कर्मचारी एवं मेहनतकश श्रमिको के संयुक्त प्रयासों को है।

 जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सैकड़ों संरचनाओं का निर्माण जन सहयोग से किया गया। 

ग्रामीण स्तर पर पानी बचाने के लिए विभिन्न अभियानों का संचालन किया गया।

राजनांदगांव जिले को टॉप-3 जिलों में शामिल किया।

जिले की पद्मश्री फूलबासन यादव एवं उनके समूह ने नीर एवं नारी जल यात्रा निकालकर समाज में जागरूकता की अनूठी मिसाल पेश की। उनके नेतृत्व और समूह की सक्रियता ने जल संरक्षण अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया। महिलाओं की यह भागीदारी इस सफलता की प्रमुख आधारशिला साबित हुई।

अब आवश्यकता है कि हम सभी जल के उपयोग और संरक्षण को तथा भू-जल संवर्धन को अधिक से अधिक प्राथमिकता देकर अपने आने वाले कल के लिए अधिक से अधिक संरक्षित करें क्योंकि ‘जल है तो कल है ‘।