रायपुर 28 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Tata Capital IPO: Issue will open from October 6 / Tata Capital IPO 2025 , टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) Tata Capital जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 6 अक्टूबर से खुलेगा और 8 अक्टूबर को बंद होगा।

अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को तय होने के बाद, इसके शेयर 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

कंपनी की ओर से जानकारी आना बाकी है पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह इश्यू 2025 का सबसे बड़ा IPO माना जा रहा है, जिसका आकार करीब 17,200 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

IPO में कुल 47.58 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे, जिनमें से 21 करोड़ नए शेयर होंगे और 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।

OFS में टाटा संस अपनी हिस्सेदारी से 23 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) लगभग 3.58 करोड़ शेयर ऑफर करेगी।

कंपनी की वैल्यूएशन करीब 18 अरब डॉलर तक आंकी जा रही है।

हालांकि प्राइस बैंड का ऐलान अभी बाकी है, लेकिन IPO से पहले ही ग्रे मार्केट में शेयरों की हलचल शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही में Tata Capital ने 1,040.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जिससे निवेशकों का भरोसा इस इश्यू पर और मजबूत हो सकता है।