डोंगरगढ़ इतवारी नवरात्रि स्पेशल ट्रेन
डोंगरगढ़ इतवारी नवरात्रि स्पेशल ट्रेन

रायपुर 30 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Navratri special train from Dongargarh to Itwari will run daily from today till October 3 / डोंगरगढ़ इतवारी नवरात्रि स्पेशल ट्रेन , दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नवरात्रि मेले के अवसर पर डोंगरगढ़ और नागपुर के इतवारी स्टेशन के बीच अस्थायी डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी.

यह ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। इसका संचालन दोनों दिशाओं में किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 08801 डोंगरगढ़ से दोपहर 2 बजे रवाना होकर रात 8 बजे इतवारी पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 08802 इतवारी से दोपहर 12 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।