
ETrendingIndia रायपुर/ छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) द्वारा राजधानी रायपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका सिंह बारिक ने कहा कि एआई तकनीक तेजी से प्रशासनिक कार्यों में प्रभावी भूमिका निभा रही है। उन्होंने इसे नीति निर्माण करने के साथ सेवा कार्यों के लिए उपयोगी बताया।
नई दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉ. शिवा कक्कर ने बताया कि एआई का वैश्विक विस्तार तेज़ी से हो रहा है । यह रोजगार सृजन में सहायक है। कार्यशाला में चैटजीपीटी, मैटा और गूगल नोटबुक एलएम जैसे उपयोगी टूल्स की जानकारी दी।
चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने बताया कि शासन-प्रशासन में एआई के प्रयोग से दक्षता बढ़ेगी। चिप्स द्वारा हर महीने इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
छत्तीसगढ़ में एआई कार्यशाला |