ई-कचरा निपटान से आय
ई-कचरा निपटान से आय

रायपुर 1 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / E-waste and scrap disposal generates Rs 3,296.71 crore, frees up over 696.27 lakh sq ft of office space / ई-कचरा निपटान से आय , केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान तथा प्रधानमंत्री कार्यालय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ई-कचरे और कबाड़ के निपटान से 3,296.71 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि 696.27 लाख वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थल को मुक्त करके उत्पादक उपयोग में लाया गया है।

ई-कचरा निपटान से आय , उन्होंने यह टिप्पणी गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर नेहरू पार्क, नई दिल्ली में भारत सरकार के “विशेष स्वच्छता अभियान 5.0” का शुभारंभ करते हुए की।

मंत्री ने आगे कहा कि 137.86 लाख से अधिक फाइलें बंद की गई हैं या हटा दी गई हैं तथा पूरे देश में 12.04 लाख स्वच्छता स्थलों की पहचान कर उन्हें साफ किया गया है जो विशेष अभियान के दूरगामी प्रभाव को दर्शाता है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने इन परिणामों को प्राप्त करने में अनुकरणीय भूमिका के लिए प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) एवं संबद्ध विभागों की सराहना की।

नेहरू पार्क में, डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्वयं श्रमदान गतिविधियों, “एक पेड़ मां के नाम” पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान और पुरानी फाइलों को हटाने का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा कि ये कार्य पर्यावरणीय स्थिरता, नागरिक उत्तरदायित्व, दक्षता, पारदर्शिता एवं सुशासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक भावुक क्षण में डॉ. जितेंद्र सिंह ने “सफाई मित्रों” के निस्वार्थ योगदान को स्वीकार करते हुए उन्हें सुरक्षा किट एवं मिठाइयां वितरित करके सम्मानित किया।

उन्होंने कहा, “हमारे सफाई मित्र इस अभियान के केंद्र में हैं। उनका समर्पण सच्ची जनसेवा का एक उदाहरण है।”