रायपुर 4 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / Delhi Pollution Control Committee Recruitment for 54 Posts, Rolling Advertisement, Applications Invited till 30th September, 15th October and 31st October / दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति भर्ती , दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), पर्यावरण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति (अल्पकालिक अनुबंध सहित) के आधार पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। इसके अंतर्गत कुल 54 पद भरे जाएंगे।
पदों का विवरण इस प्रकार है :
वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता – 07 पद
पर्यावरण अभियंता – 17 पद
सहायक पर्यावरण अभियंता – 10 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक एल-1 (वैज्ञानिक-सी) – 02 पद
वैज्ञानिक-बी – 02 पद
वैज्ञानिक सहायक – 03 पद
वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक – 05 पद
सहायक विधि अधिकारी – 02 पद
विधि सहायक – 04 पद
सिस्टम एनालिस्ट – 01 पद
प्रोग्रामर – 01 पद
आवेदन की प्रक्रिया डीपीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.dpcc.delhigovt.nic.in पर उपलब्ध है।
यह एक रोलिंग विज्ञापन है, 30 सितंबर तक प्राप्त सभी आवेदनों में प्रथम चरण में, 15 अक्तूबर 2025 तक प्राप्त आवेदनों पर दूसरे चरण में और 31 अक्तूबर तक प्राप्त आवेदनों में तीसरे चरण में विचार किया जाएगा.