रायपुर, 04 अक्टूबर 2025 / ETrendingIndia / Union Home Minister Shri Amit Shah hosted a welcome dinner for the Manjhi-Chalaki, members and members of the Bastar Dussehra festival/ अमित शाह बस्तर दशहरा 2025 , केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे थे। लालबाग में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर बस्तर दशहरा से सम्बंधित मांझी-चालकी, मेम्बर एवं मेम्बरीन के साथ अभिनंदन भोज किया।
इस भोज में क्षेत्र के पारम्परिक व्यंजनों कों समाहित किया गया था, जिसकी प्रशंसा केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के साथ बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष श्री बलराम मांझी, श्री पदम चालकी, मंगलू मांझी एवं डमरू सालकी ने भोजन किया.
इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ मंत्रीगण एवं बस्तर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, जगदलपुर विधायक श्री किरण देव, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी, केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम तथा कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम ने भी मांझी-चालकी के साथ भोजन ग्रहण किया।