रायपुर, 29 अक्टूबर 2025/ ETrendingIndia / Nationwide launch of ‘Adarsh Yuva Gram Sabha’ on 30 October / आदर्श युवा ग्राम सभा शुभारंभ, देश में युवाओं को ग्राम पंचायतों से जोड़ने और लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ‘आदर्श युवा ग्राम सभा (एमवाईजीएस)’ नामक नई पहल का 30 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया जाएगा।
यह कार्यक्रम पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज एवं मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल और केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम के दौरान एमवाईजीएस पोर्टल और उस पर आधारित प्रशिक्षण मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया जाएगा।
यह डिजिटल पहल शिक्षकों की क्षमता बढ़ाने, स्कूल स्तर पर लोकतंत्र की समझ विकसित करने और छात्रों को ग्राम सभा के कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल करने का अवसर देगी।
‘आदर्श युवा ग्राम सभा’ देशभर के 1,000 से अधिक स्कूलों, जिनमें जवाहर नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय और राज्य सरकार के स्कूल शामिल हैं, में लागू की जाएगी।
