रायपुर 4 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / Advertisement for filling up of 83 Group B Non Faculty posts on deputation basis at AIIMS, Bhopal: Applications invited / AIIMS भोपाल ग्रुप B भर्ती , भारत सरकार सरकार के अधीन राष्ट्रीय महत्व के संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल( AIIMS) में ग्रुप B नॉन फैकल्टी के 83 पदों को प्रतिनियुक्ति पर भरने हेतु रोलिंग भर्ती विज्ञापन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए है।
पदों के नाम, पे लेवल और पदों की संख्या निम्नानुसार है-

इच्छुक पात्र अभ्यर्थी इस अधिसूचना के रोज़गार समाचार में प्रकाशित होने के 45 दिन के भीतर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। यह विज्ञापन रोजगार समाचार के 15-21 नवंबर 2025 के अंक में प्रकाशित हुआ है.
विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता, अनुभव, आवेदन प्रपत्र एवं अन्य जानकारी के लिए एम्स भोपाल की वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in का अवलोकन किया जा सकता है.
