रायपुर 16 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / Construction of Ashima Mall Bridge will commence soon, with four 7-metre left turns on the Bawadiyakalan Bridge / आशिमा मॉल ब्रिज निर्माण , पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में आशिमा मॉल ब्रिज के निर्माण, ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और अन्य विकास कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने गोविंदपुरा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में आशिमा माल से सेज हॉस्पिटल तक बनने वाले ब्रिज और बावड़ियाकलां ब्रिज, अमृत फेस-2 सीवेज नेटवर्क, पेयजल नेटवर्क, सड़क, बिजली, पानी की टंकी के निर्माण से जुड़े विकास कार्यों पर चर्चा की।
अधिकारियों ने बताया कि बाबूलाल गौर सेतु बाबड़ियाकलां ब्रिज पर ट्रैफिक सेफ्टी का कार्य हो चुका है। प्रशासकीय स्वीकृति के बाद जल्द ही 7-7 मीटर के चार लेफ्ट टर्न और नहर के ऊपर पुलिया बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सिग्नल में लगाया जाएगा। आशिमा मॉल ब्रिज के लिए भू- की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। दीपावली के बाद कार्य शुरू हो जाएगा।
श्रीमती गौर ने अमृत 2.0 योजनांतर्गत प्रस्तावित सीवरेज नेटवर्क और पेयजल नेटवर्क की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्तापूर्वक हो और इस तरह किए जाए कि भविष्य में जनता परेशान नहीं हो।
लगभग 120 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क का कार्य प्रगित पर है। पेयजल नेटवर्क के लिए 9 टंकियों का निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्विस रोड के निर्माण कार्य से त्यौहार के समय जनता को परेशानी ना हो। दीपावली के बाद अतिक्रमण हटाने की सख्ती से कार्यवाही करे.
