ETrendingIndia रायपुर / AVNL अवाडी भर्ती 2025 भारत सरकार के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय के आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड अवाडी(चेन्नई ) के लिए 13 विभिन्न पदों पर 14 रिक्तियों लिए पेशवरों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह विज्ञापन संस्था की वेबसाइट www.avnl.co.in पर देखा जा सकता है । यह नियुक्ति निश्चित अवधि के आधार पर की जाएगी।