रायपुर 13 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Indian shuttler Ayush Shetty created a sensation, entered the quarter finals of Hong Kong Open with a bang / आयुष शेट्टी हांगकांग ओपन क्वार्टर फाइनल , भारतीय बैडमिंटन जगत में एक नए सितारे का उदय हुआ है. भारत के 20 वर्षीय शटलर आयुष शेट्टी ने कमाल कर दिया है. आयुष ने हांगकांग ओपन सुपर 500 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने एक शानदार मुकाबले में हुए 2023 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता जापान के पूर्व वर्ल्ड नंबर 2 कोडाई नाराओका को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है.
आयुष शेट्टी ने 72 मिनट तक चले मुकाबले में काफी शानदार खेल दिखाया और मुकाबले को 21-19, 12-21, 21-14 से जीत लिया.
कर्नाटक के आयुष शेट्टी ने जून में यूएस ओपन सुपर 300 जीता था. आयुष की बेहतरीन कोर्ट कवरेज और तेज शॉट लगाने की क्षमता ने निर्णायक गेम पर उनका साथ दिया और उन्हें जीत दिलाने में मदद की.
हांगकांग ओपन 2025 के मेंस सिंग्लस में अब आयुष अपने प्रशिक्षण साथी और हमवतन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के खिलाफ उतरेंगे, जहां दोनों भारतीय खिलाडिय़ों को बीच एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये दोनों ही प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी से हैं.
लक्ष्य सेन ने अपने हमवतन एचएस प्रणय को 15-21, 21-18, 21-10 से हराकर टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है.
इसी तरह भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और थाईलैंड के चालोएम्पोन सुकफुन और ननथाकर्ण तीरात्सकुल को तीन गेम में हरा दिया.
दुनिया की नौवें नंबर की जोड़ी सात्विक-चिराग ने पहला गेम 18-21 से हारने के बाद वापसी की और अगले दो गेम 21-15, 21-11 से जीतकर मैच अपने नाम किया.
क्वार्टर फाइनल में उनका अगला मुकाबला मलेशिया के जुनैदी आरिफ़ और रॉय किंग याप से होगा.