बदरीनाथ धाम कपाट बंद
बदरीनाथ धाम कपाट बंद

रायपुर 4 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / The doors of Badrinath Dham will be closed on November 25, Kedarnath and Yamunotri Dham on October 23 and Gangotri Dham on the day after Diwali / बदरीनाथ धाम कपाट बंद , विश्वविख्यात बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर 2025 को अपराह्न 2 बजकर 56 मिनट पर शीतकालीन अवकाश के लिए बंद कर दिए जाएंगे

विजयादशमी के पावन अवसर पर परंपरागत पूजा-अर्चना और वेदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों ने कपाट बंद होने की तिथि और समय की घोषणा की।

चारधाम यात्रा के अंतर्गत अन्य धामों की तिथियां भी तय हो गई हैं। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद होंगे, जबकि गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली के अगले दिन, यानी 20 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे।

हर साल अक्टूबर-नवंबर के बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और भीषण ठंड शुरू हो जाती है।

इसी कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं।

शीतकाल में भगवान बदरीनाथ की पूजा जोशीमठ के पांडुकेश्वर स्थित योगध्यान बदरी मंदिर में होती है। इसी प्रकार अन्य धामों की मूर्तियों को भी शीतकालीन गद्दी स्थलों पर स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है।

चारधाम यात्रा के कपाट अगले वर्ष अप्रैल-मई में शुभ मुहूर्त पर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

इस वर्ष अब तक लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं और कपाट बंद होने तक भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना बनी हुई है।