रायपुर / ETrendingIndia / Bikaner House, Teej handicraft fair organized in Delhi, Rajasthani cuisine becomes the attraction / बीकानेर हाउस तीज मेला दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में 23 जुलाई से तीजोत्सव और हस्तशिल्प मेले का शुरू हुआ। यह मेला 30 जुलाई तक आयोजित होगा।
बीकानेर हाउस तीज मेला , इस मेले में परंपरागत राजस्थानी व्यंजनों की उपलब्धता मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गई है।
इस हैंडीक्राफ्ट मेला और फूड फेस्टिवल में परंपरागत राजस्थानी खानपान से जुड़े करीब दस स्टाल्स पर राजस्थानी स्वादिष्ट व्यंजनों की उपलब्धता है।
राजस्थान के अजमेर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, जोधपुर, सीकर, झालावाड़, करौली, भरतपुर और जयपुर के कारीगरों द्वारा तैयार दाल बाटी, चूरमा, कैर सांगरी और गट्टे की सब्जी, घेवर, मूंग दाल का हलवा, दाल के वड़े, रबड़ी, कुल्फी, मालपुआ, मावा कचोरी, मिर्ची वड़ा, जलेबी, पिन्नी, मिल्क केक और भेलपुरी जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का राजधानीवासी भरपूर लुत्फ उठा रहे है।
इस मेले में आमजन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक नि:शुल्क भ्रमण और राजस्थानी हस्तशिल्प सामानों की खरीदारी के साथ-साथ राजस्थानी व्यंजनों का भरपूर आनंद ले सकते है।