भारत कोकिंग कोल खदान
भारत कोकिंग कोल खदान

रायपुर / ETrendingIndia / Bharat Coking Coal Limited restarted the old coal mine / भारत कोकिंग कोल खदान , आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने पीबी परियोजना से कोयला उत्पादन पुनः शुरू कर दिया है।

भारत कोकिंग कोल खदान , यह परियोजना 25 वर्षों में 52 मिलियन टन कोकिंग कोल का उत्पादन करेगी, जो इस्पात और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए महत्त्वपूर्ण है।

यह पहल माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर (एमडीओ) मॉडल के तहत हुई हैं । बीसीसीएल की यह पहली चालू एमडीओ खदान बन गई है।

ईगल इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजना भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम है, जिससे रोजगार, क्षेत्रीय विकास और आयात पर निर्भरता कम होगी।

इस परियोजना को कोयला मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी और सचिव श्री विक्रम देव दत्त के मार्गदर्शन में लागू किया गया।

कोल इंडिया के चेयरमैन पी.एम. प्रसाद ने इसे एक अग्रणी कदम बताते हुए आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में एक बड़ा प्रयास बताया हैं