भारत डाक सेवाएं निलंबन
भारत डाक सेवाएं निलंबन
Spread the love

रायपुर / ETrendingIndia / भारत डाक सेवाएं निलंबन अमेरिका

भारत डाक सेवाएं निलंबन , भारतीय डाक विभाग ने घोषणा की है कि 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए अधिकांश डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। यह कदम अमेरिका द्वारा लागू किए जा रहे नए कस्टम ड्यूटी नियमों के कारण उठाया गया है।


नए नियम और असर

अमेरिकी प्रशासन के कार्यकारी आदेश संख्या 14324 के अनुसार अब अमेरिका को भेजे जाने वाले सभी डाक वस्तुओं पर कस्टम शुल्क लगेगा। पहले 800 अमेरिकी डॉलर तक के सामान पर शुल्क नहीं लगता था। लेकिन अब केवल 100 डॉलर तक के उपहार ही शुल्क से मुक्त रहेंगे।


सेवाओं पर रोक

इन नियमों के चलते अमेरिकी एयर कैरियर्स ने 25 अगस्त के बाद डाक पार्सल स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके कारण भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए पत्र, दस्तावेज और 100 डॉलर तक के उपहार छोड़कर सभी डाक सेवाओं को रोक दिया है।


ग्राहकों के लिए प्रावधान

विभाग ने बताया कि प्रभावित ग्राहकों को पोस्टेज शुल्क की वापसी दी जाएगी। साथ ही, डाक विभाग अमेरिकी कस्टम विभाग और USPS के साथ मिलकर स्थिति को हल करने के प्रयास कर रहा है।


आगे की दिशा

अधिकारियों ने कहा कि वे लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उनका उद्देश्य जल्द से जल्द अमेरिका के लिए पूर्ण डाक सेवाएं बहाल करना है। हालांकि, तब तक ग्राहकों को केवल सीमित सेवाओं का लाभ मिलेगा।