रायपुर, 9 अक्तूबर 2025/ ETrendingIndia / Sergio Gor appointed as the new US Ambassador to India / भारत में अमेरिका के नए राजदूत , अमेरिका की सीनेट ने सर्जियो गोर को भारत में नया अमेरिकी राजदूत नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को हुई मतदान प्रक्रिया में गोर को 51 मतों से पुष्टि मिली।
भारत में अमेरिका के नए राजदूत , 38 वर्षीय सर्जियो गोर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं और उन्होंने ट्रंप प्रशासन के दौरान कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
गोर के नियुक्त होने के साथ ही भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक, व्यापारिक और रक्षा संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। राजनयिक हलकों का मानना है कि उनकी नियुक्ति इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में दोनों देशों के सहयोग को नई दिशा देगी।
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में जल्द ही वे औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।

