भारत पाकिस्तान एशिया कप फाइनल
भारत पाकिस्तान एशिया कप फाइनल

रायपुर 26 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Asia Cup: For the first time in 41 years, India and Pakistan will clash in the final; the title match will be held on Sunday / भारत पाकिस्तान एशिया कप फाइनल , 9वीं बार खिताब जीतने उतरेगी टीम एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 28 सितंबर (रविवार) को दुबई में दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा.

भारत और पाकिस्तान दोनों ने सुपर-4 के अपने-अपने मैचों में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की की है.

इस खिताबी मुकाबले से जुड़े कुछ रोचक तथ्य –

एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार है जब दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगी.

एशिया कप टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास और 16 सीजन में ऐसा कभी नहीं हुआ कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में हों.

2025 का फाइनल टूर्नामेंट में भारत का 11वां फाइनल होगा. भारत 9वीं बार ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगा.

वहीं पाकिस्तान छठी बार फाइनल खेलेगा और तीसरी बार टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेगा.

भारत ने 1984 में पहले सीजन के साथ-साथ 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.

तो वहीं पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी जीती है.

अब 2025 में इनमें से किसी एक टीम के नाम एक और खिताब जुड़ जाएगा.

टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमें दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में खेलेंगी.

एशिया कप 2025 में अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ दो बार खेल चुकी है. भारत ने लीग स्टेज मैच में 14 सितंबर को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद सुपर-4 में पाकिस्तान को भारत के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

अब इस एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान फाइनल में तीसरी बार भिड़ेंगे. पिछले दोनों मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है.