रायपुर / ETrendingIndia / BHARATI एग्री-फूड स्टार्टअप , नई पहल की शुरुआत
BHARATI एग्री-फूड स्टार्टअप , कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने भारत के एग्री-फूड सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए BHARATI पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य कृषि-खाद्य स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देना और निर्यात को वैश्विक स्तर पर मजबूत करना है।
BHARATI का मतलब
BHARATI का पूरा नाम है – Bharat’s Hub for Agritech, Resilience, Advancement and Incubation for Export Enablement। यह पहल आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया के विज़न से जुड़ी हुई है।
100 स्टार्टअप्स को मिलेगा सहयोग
इस कार्यक्रम के तहत 100 एग्री-फूड स्टार्टअप्स को समर्थन मिलेगा। इसके माध्यम से इनोवेशन, तकनीकी विकास और निर्यात क्षमता को बढ़ावा दिया जाएगा।
50 अरब डॉलर निर्यात का लक्ष्य
BHARATI पहल का बड़ा लक्ष्य 2030 तक 50 अरब डॉलर का एग्री-फूड निर्यात हासिल करना है। इसके जरिए भारत की वैश्विक खाद्य व्यापार में हिस्सेदारी को और मजबूत किया जाएगा।
उच्च स्तरीय बैठक
इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की। उनके साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और यूएई के विदेश व्यापार मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ेयौदी भी उपस्थित रहे।