Spread the love

रायपुर 31 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Indian Naval Warship arrives in Port Moresby to participate in 50th Independence Day celebrations of Papua New Guinea / भारतीय नौसेना का स्वदेशी एएसडब्ल्यू कार्वेट जहाज आईएनएस कदमत्त पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आज पोर्ट मोरेस्बी पहुंचा।

इससे भारत और पापुआ न्यू गिनी के बीच बढ़ती मित्रता एवं समुद्री साझेदारी की पुष्टि होती है।

यह सद्भावना यात्रा एक्ट ईस्ट नीति के तहत प्रशांत द्वीप देशों के साथ अपने संबंधों को सशक्त करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इस यात्रा के मुख्य आकर्षणों में पापुआ न्यू गिनी की आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आईएनएस कदमत्त की भागीदारी शामिल है, जिसके माध्यम से दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों तथा विरासत का सम्मान किया जाएगा।

जहाज का चालक दल समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता व आपदा राहत कार्यों में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए पापुआ न्यू गिनी रक्षा बल (पीएनजीएफडी) के साथ मिलकर कार्य करेगा।

यह जहाज रक्षा क्षेत्र में भारतीय नौसेना की ‘आत्मनिर्भरता’ की यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए पापुआ न्यू गिनी रक्षा बलों के प्रमुख की मेजबानी करेगा।

यह दौरा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 2023 में पापुआ न्यू गिनी की ऐतिहासिक यात्रा से विस्तारित हुए संबंधों के अनुरूप है, जहां दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को गहन करने, विकास साझेदारी को विस्तार देने तथा रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

भारतीय नौसेना सद्भावना बंदरगाह यात्राओं, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और सहयोगात्मक समुद्री प्रयासों के माध्यम से विभिन्न देशों को जोड़ने व ‘मैत्री सेतु’ बनाने की अपनी कूटनीतिक भूमिका को पूरा करने में दृढ़ प्रतिज्ञ है।