रायपुर 10 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Recruitment in Indian Shipping Corporation Limited, applications invited for a total of 75 posts, last date 27 September भारतीय नौवहन निगम भर्ती , भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड (SCI) ने विभिन्न विभागों में प्रबंधक एवं कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कंपनी ने कुल 75 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें सहायक प्रबंधक (Assistant Manager – E2 स्तर) के 55 पद और कार्यकारी (Executive Officer – E0 स्तर) के 20 पद शामिल हैं।
सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) – कुल 55 पद के तहत-
- प्रबंधन – 20
- वित्त – 8
- मानव संसाधन/कार्मिक – 4
- विधि – 2
- इंजीनियरिंग (सिविल) – 2
- इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) – 8
- इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) – 2
- इंजीनियरिंग ( IT) – 3
- फायर एंड सेफ्टी – 2
- नेवल आर्किटेक्ट – 2
- कंपनी सेक्रेटरी – 2 पद है.
कार्यकारी (Executive Officer) के तहत – कुल 20 पद है-
- वित्त – 10
- मानव संसाधन/कार्मिक – 6
- मास कम्युनिकेशन – 2
- हिंदी – 2
ऑनलाइन आवेदन SCI की आधिकारिक वेबसाइट www.shipindia.com के career के माध्यम से किया जा सकता है।