Well done police
Well done police
Share This Article

रायपुर, 10 अक्टूबर 2025 / ETrendingIndia / Well done police: Gold worth ₹3.45 crore recovered quickly; businessman had fallen asleep in car under the influence of alcohol /भोपाल सोना चोरी बरामद ,राजधानी भोपाल में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। निशांतपुरा थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 2 किलो सोना बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत 3.45 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मामला 6 अक्टूबर की रात का है, जब न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वेलर्स के संचालक रामबाबू राठौर अपनी कार में ही सो गए थे। बताया गया कि वे बीना (जिला सागर) से व्यापारिक यात्रा के बाद लौट रहे थे और भानपुर स्थित एक ढाबे पर खाना-पीना करने के बाद शराब के नशे में कार में ही सो गए।

सुबह करीब 4 बजे जब उनकी नींद खुली, तो देखा कि कार में रखा सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग गायब था। व्यापारी ने तुरंत निशांतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि चोरी में शामिल अन्य संभावित लोगों तक भी पहुंचा जा सके।