Bhopal industrialist narrowly escapes plane crash
Bhopal industrialist narrowly escapes plane crash
Share This Article

रायपुर 09 अक्टूबर 2025 / ETrendingIndia / Bhopal industrialist narrowly escapes plane crash; private jet skids off runway and lands in bushes / भोपाल उद्योगपति विमान हादसा , उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार सुबह बड़ा विमान हादसा टल गया। भोपाल के उद्योगपति अजय अरोड़ा और उनकी टीम को लेकर जा रहा एक प्राइवेट जेट टेकऑफ के दौरान अनियंत्रित होकर रनवे से फिसल गया।

विमान करीब 400 मीटर तक दौड़ने के बाद बेकाबू हुआ और 50–60 मीटर दूर झाड़ियों में जा घुसा। सौभाग्य से विमान में सवार सभी छह लोग सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार, अजय अरोड़ा वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वे फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू, एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी सुमित शर्मा, दोनों पायलट कैप्टन नसीब बामल और प्रतीक फर्नांडीज, तथा एक क्रू टेक्नीशियन मौजूद थे।

निरीक्षण के बाद सभी भोपाल लौटने के लिए जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के विमान VT-DEJ से उड़ान भरने वाले थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।