रायपुर 9 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Bihar Cabinet meeting: Big decisions on new jobs and schemes / बिहार कैबिनेट बैठक निर्णय , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 26 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहे।
बिहार कैबिनेट बैठक निर्णय , बैठक में नई भर्तियों को स्वीकृति दी गई। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 3303 अतिरिक्त राजस्व कर्मचारियों के पद सृजित किए गए।
गन्ना उद्योग विभाग की नई नियमावली और पशु एवं मत्स्य संसाधन सेवा-भर्ती (संशोधन) नियमावली को भी मंजूरी मिली।
आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका था, जिसे अब बजट की स्वीकृति दे दी गई।
सेविकाओं का मानदेय 7000 से बढ़ाकर 9000 रुपये और सहायिकाओं का 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपये किया गया है।
यह संशोधित राशि 1 सितंबर से लागू होगी। इसके लिए राज्य पर सालाना 345 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा।
बैठक में हर पंचायत में विवाह मंडप बनाने की योजना को भी मंजूरी मिली है।
इसके तहत 8053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से कन्या विवाह मंडप बनाए जाएंगे।
अन्य प्रमुख निर्णय:
राज्य के 176 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 280 करोड़ मंजूर।
चुनाव से पहले गांव-गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु 100 करोड़ की स्वीकृति।
ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के विद्युत बकाया भुगतान के लिए 594 करोड़।
पटना में खाद्यान भंडारण प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए 4 करोड़।
जीविका मुख्यालय भवन, पटना के निर्माण हेतु 73.66 करोड़ की मंजूरी।
छह बड़े शहरों (पटना, गया, छपरा, सहरसा, भागलपुर, बेगूसराय) में गैस आधारित शवदाह गृह हेतु जमीन लीज पर देने का निर्णय।
‘बिहार जीविका गोधन संरक्षण एवं प्रबंधन योजना’ को स्वीकृति।
मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी हरी झंडी मिली
इसके तहत 121 चयनित युवाओं को आईआईएम बोधगया से प्रशिक्षण मिलेगा। उन्हें 80 हजार से डेढ़ लाख रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा और प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आईआईएम से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।