रायपुर 28 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Weekly Puja special train will run between Bilaspur – Bengaluru from September 9 / बिलासपुर बेंगलुरु पूजा स्पेशल ट्रेन , त्योहारी मौसम में टिकट की मारामारी चल रही है और महीनों पहले से रिजर्वेशन फुल हो गया है.
। इन ट्रेनों में दो महीने तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
बिलासपुर बेंगलुरु पूजा स्पेशल ट्रेन , ऐसे में बिलासपुर- यलहंका- बिलासपुर के बीच 22 फेरों के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
इससे रायपुर से बेंगलूरु रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और करीब 25 हजार से अधिक यात्रियों के कंफर्म टिकट मिल सकेगा।
इस दौरान दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार हैं। पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को तथा यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।