BSF खेल प्रकोष्ठ भर्ती 2025
BSF खेल प्रकोष्ठ भर्ती 2025
Share This Article

रायपुर 8 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / Applications are invited till October 15 for 6 posts on contract basis in Border Security Force, Sports Cell, New Delhi / BSF खेल प्रकोष्ठ भर्ती 2025 , सीमा सुरक्षा बल महानिदेशालय के प्रशिक्षण निदेशालय, खेल प्रकोष्ठ , नई दिल्ली द्वारा विभिन्न विषयों में संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

BSF खेल प्रकोष्ठ भर्ती 2025 , ये पद fसंविदा के आधार पर निम्नानुसार मुख्य प्रशिक्षक, खेल फिजियोथेरेपिस्ट और शक्ति एवं कंडीशनिंग प्रशिक्षक के पदों पर की जाएगी –

1.मुख्य कोच (पुरुष/महिला) – वुशु

2.मुख्य कोच (पुरुष/महिला)- पिस्टल शूटिंग

  1. मुख्य कोच (पुरुष) – भारोत्तोलन
  2. मुख्य कोच (पुरुष/महिला) –
    ट्रैप और स्कीट

5.खेल फिजियोथेरेपिस्ट (पुरुष)

6.शक्ति और कंडीशनिंग कोच (पुरुष)

इन सभी पद में 1- 1 रिक्तियां हैं. ये सभी पद 01 वर्ष पूर्णकालिक के लिए है. पात्रता एवं अन्य विवरणों के लिए बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.gov.in देखें. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025, शाम 6 बजे है.