रायपुर / ETrendingIndia / लखनऊ मेट्रो को मिला बड़ा विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1B को मंजूरी दी। इस विस्तार में 11.165 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 12 स्टेशन होंगे — सात भूमिगत और पांच एलीवेटेड। परियोजना की कुल लागत ₹5,801 करोड़ होगी।
पुराने लखनऊ में बेहतर कनेक्टिविटी
नया कॉरिडोर लखनऊ के सबसे पुराने और घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ेगा, जहां अभी सार्वजनिक परिवहन की कमी है। यह अमीनाबाद, याहियागंज, पांडेगंज, चौक जैसे प्रमुख बाजारों, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जैसे अस्पतालों और बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, क्लॉक टॉवर और रूमी दरवाजा जैसे पर्यटन स्थलों को जोड़ेगा।
यातायात और पर्यावरण को मिलेगा लाभ
मेट्रो विस्तार से पुराने लखनऊ की यातायात भीड़ में कमी आएगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद परिवहन मिलेगा। सड़क पर वाहनों की संख्या घटने से यात्रा समय कम होगा, सड़क सुरक्षा बढ़ेगी और प्रदूषण में कमी आएगी। यह परियोजना पारंपरिक ईंधन आधारित परिवहन की तुलना में कार्बन उत्सर्जन में भी बड़ी कटौती करेगी।