छत्तीसगढ़ बकाया कर विधेयक
छत्तीसगढ़ बकाया कर विधेयक

रायपुर/ ETrendingIndia / Approval of the draft of Chhattisgarh Outstanding Tax, Interest and Penalty Settlement (Amendment) Bill, 2025 / छत्तीसगढ़ बकाया कर विधेयक , मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति के निपटान (संशोधन) विधेयक, 2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ बकाया कर विधेयक , इसके माध्यम से राज्य के छोटे और मध्यम व्यापारियों को प्रोत्साहित करने तथा न्यायालयों में लंबित कर संबंधी मामलों को शीघ्र निपटाने में सुविधा मिलेगी।