छत्तीसगढ़ EV सब्सिडी ₹138 करोड़
छत्तीसगढ़ EV सब्सिडी ₹138 करोड़

रायपुर / ETrendingIndia / Electric vehicle (EV) buyers in Chhattisgarh received Rs 138 crore as subsidy / छत्तीसगढ़ EV सब्सिडी ₹138 करोड़ , छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वाले उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की सब्सिडी योजनाओं से 138 करोड़ रुपये का लाभ मिला है।

छत्तीसगढ़ EV सब्सिडी ₹138 करोड़ , यह जानकारी केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने लोकसभा में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के उत्तर में दी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ‘फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स फेज-2’ योजना 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 तक लागू रही।

इसके तहत दो वर्षो अप्रैल 2022 से मार्च 2024 के बीच छत्तीसगढ़ में 33,552 इलेक्ट्रिक वाहन बिके, जिन पर 121.26 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई।

इसी तरह ‘इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम’ अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 तक प्रभावी रही, जिसके दौरान छत्तीसगढ़ में 13,091 इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन बेचे गए, जिन पर 16.74 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई।

इन दोनों योजनाओं से उपभोक्ताओं को पर्यावरण अनुकूल और किफायती यातायात साधनों को अपनाने में मदद मिली।