ETrendingIndia रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की भूमिका ‘लोकल फॉर वोकल‘ और ‘स्वावलंबी भारत’ के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमेशा खादी और ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करते आए हैं। उन्होंने खादी को आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताते हुए शासकीय भवनों और ट्रेनों तक में खादी को बढ़ावा दिया है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं हर साल खादी की दुकान से वस्त्र खरीदते हैं। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की भूमिका स्थानीय रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास में भी अहम है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत 10 महिला हितग्राहियों को बांस टूल किट दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब बांस से गुलदस्ते, ट्री गार्ड और क्रैश बैरियर जैसे उपयोगी वस्तुएँ बनाई जा रही हैं। उन्होंने बेमेतरा जिले के गांव का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां बनाए गए बांस बैरियर की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सराहना की है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ‘अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र’ की घोषणा की, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नगद भुगतान, प्रमाण पत्र एवं वित्तीय सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी। इस पहल से छत्तीसगढ़ के गांव डिजिटल और आत्मनिर्भर बनेंगे।