शराब दुकानों में कैशलेश व्यवस्था
शराब दुकानों में कैशलेश व्यवस्था
Spread the love

रायपुर, 26 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Cashless system will be implemented in liquor shops soon / शराब दुकानों में कैशलेश व्यवस्था , छत्तीसगढ़ के सभी शराब दुकानों में जल्द ही कैशलेश व्यवस्था लागू होगी। शराब दुकानों में अब आनलाइन भुगतान कर शराब क्रय किया जा सकेगा।

आबकारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि शराब दुकानों में ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहित किया जाए।

शराब दुकानों में शत्-प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होना चाहिए।

मदिरा दुकानों में लगेंगे सीसी टीवी कैमरा

आबकारी मंत्री ने कहा कि मदिरा दुकानों में सीसी टीवी कैमरा स्थापित कर मुख्यालय से 24 घंटे सतत निगरानी रखी जाए।

अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करें।

उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आबकारी जांच चौकियों में सतर्कता बढ़ाने और विशेष अभियान चलाने पर भी जोर दिया।

फॉर्म हाउस में मदिरा की अवैध बिक्री, सेवन रखी जाएगी नजर

आबकारी मंत्री ने होटल एवं ढाबों, फॉर्म हाउस में मदिरा की अवैध बिक्री, सेवन न हो इस पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने फॉर्म हाउस में होने वाले शराब की पार्टियों पर कारवाई करने निर्देश अधिकारियों को दिए।

वाणिज्य कर आबकारी विभाग की सचिव श्रीमती आर. शंगीता ने विभागीय गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण के जरिए विस्तार से जानकारी दी।