ETrendingIndi aरायपुर / (chhattisgarh nagar saink exam ) छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती परीक्षा 2024 , 22 जून रविवार को आयोजित की जाएगी । इसके लिए अभ्यर्थी 30 मई तक आवेदन कर सकते है ।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल इन पदों के दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद कुल 20 हजार 137 अभ्यर्थी इस परीक्षा में चयनित हुए है, वे व्यापम की वेबसाइट पर जाकर इस लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है ।

आवेदन नहीं करने वाले इस परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे । गौरतलब है कि नगर सेना विभाग की ओर से 2024 में 1715 महिला नगर सैनिक ( छात्रावास डयूटी ) और 500 पदों पर ( सामान्य डयूटी ) नगर सैनिकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था । छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 2024