रायपुर / ETrendingIndia / Chhattisgarh gets the gift of road projects worth 600 crores, roads under the State Capital Region will be made four lanes / छत्तीसगढ़ सड़क परियोजना , मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की, जिसमें राज्य की कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंज़ूरी मिली।
केन्द्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत 600 करोड़ रुपये की मंज़ूरी मिली।
स्टेट कैपिटल रीजन के अंतर्गत आने वाले दो लेन मार्ग को चार लेन में अपग्रेड करने की योजना को भी मंजूरी मिली है।
रायपुर शहर की भीड़भाड़ को कम करने के लिए चार बड़े ब्रिज बनाए जाएंगे, जिनका भूमि पूजन शीघ्र होगा।
इसके अलावा राजधानी रायपुर से अन्य ज़िलों तक की सड़कें दो योजनाएं अब केंद्र के ‘गति शक्ति पोर्टल’ के ज़रिए भेजी जाएंगी, जिससे इन्हें जल्द मंजूरी मिल सके।
रायपुर (आरंग) से बिलासपुर (दर्री) के बीच करीब 95 किमी लंबी छह लेन सड़क के लिए बनेगा डीपीआर
श्री गडकरी ने रायपुर (आरंग)-बिलासपुर (दर्री) के बीच करीब 95 किमी लंबी छह लेन सड़क के लिए डीपीआर भेजने को कहा, जो औद्योगिक, कृषि और शैक्षिक क्षेत्रों को जोड़ेगी।
नागपुर से रायपुर तक समृद्धि एक्सप्रेसवे के लिए भी डीपीआर बनेगा
इसी तरह नागपुर से रायपुर तक प्रस्तावित 300 किमी लंबा समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भी शीघ्र डीपीआर मांगा गया है।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 ए में उन्नयन कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में रेजिंग का कार्य एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में मजबूतीकरण के कुल 115.95 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति मिली है।
बिलासपुर शहर के भीतर 15 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली, जिससे शहर में ट्रैफिक आसान होगा।
कटनी-गुमला मार्ग के हिस्से में 11 किलोमीटर सड़क बनेगी जो गांवों को जोड़ने में मदद करेगी।
बस्तर की जीवन रेखा कहलाने वाली केशकाल के 4 किलोमीटर हिस्से की सड़क को मज़बूत किया जाएगा ।
केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 7000 करोड़ से ऊपर के नियोजित कार्यो की वित्तीय स्वीकृति को भी शीघ्र करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अँजोर विजन 2047’ के तहत छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव, हर नागरिक तक बेहतर और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन पहुंचे।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।