रायपुर, 06 सितंबर 2025/ ETrendingIndia / Tablets failed in sample testing, supplier was blacklisted, show cause notice also issued, tablets will be returned / छत्तीसगढ़ टैबलेट सैंपल फेल ब्लैकलिस्टिंग , CGMSCL ने मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स को जारी किया ब्लैकलिस्टिंग शो कॉज नोटिस, Sample में फैल tablets होगी वापस
छत्तीसगढ़ टैबलेट सैंपल फेल ब्लैकलिस्टिंग , सीजीएमएससीएल (CGMSCL)
ने मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स सप्लाई किये गए अल्बेंडाजोल टेबलेट्स IP 400 mg (ड्रग कोड – D12) के बैचेस PGT25451, PGT25450, PGT25480, PGT25229 को जांच में फेल पाए जाने पर ब्लैकलिस्ट किये जाने हेतु शो कॉज नोटिस जारी किया गया है I
साथ ही सम्बंधित फर्म को टेस्ट में फैल बैचेस की सम्पूर्ण दवा को वापस लेने का निर्देश दिया है ।
CGMSCL क्वालिटी कन्ट्रोल के प्रति जीरो टॉलरेंस के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है I
इसके तहत दवा गोदामों से स्वास्थ्य संस्थानों को दवा प्रदाय करने के पूर्व सप्लायर द्वारा आपूर्ति की गयी सभी बैचेस के रैंडम सैंपल को NABL मान्यता प्राप्त लैब्स से गुणवत्ता परीक्षण कराया जाता हैI
जिससे स्वास्थ्य संस्थानों में केवल टेस्ट में पास होने वाली दवाओं का वितरण सुनिश्चित होI
अस्पतालों में भेजने से पहले राज्य औषधि परीक्षण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला, रायपुर में जांच कराई गयी । क्वालिटी के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सम्बंधित फर्म के विरुद्ध यह कार्यवाई की गई.
इन बैचेस के अतिरिक्त इस फर्म द्वारा पूर्व में अल्बेंडाजोल टेबलेट्स IP 400 mg के 14 बैचेस की आपूर्ति की गयी थी जिन्हे NABL टेस्ट रिपोर्ट्स में पास होने के उपरांत स्वास्थ्य संस्थाओं को वितरित किया गया थाI
नागरिकों को सर्वोच्च क्वालिटी दवाएं ही उपलब्ध हो इसको सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में वितरित बैचेस से भी एक बार पुनः रैंडम सैंपलिंग कर परीक्षण किये जाने का भी निर्णय लिया गया है I
इस हेतु उन बैचेस को टेम्पोरेरी होल्ड पर रखने का निर्देश दिया गया है I
CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आगे भी लगातार कार्यवाहियां की जाएँगी I