छत्तीसगढ़ उद्यमी सम्मेलन 2024
छत्तीसगढ़ उद्यमी सम्मेलन 2024
Spread the love

रायपुर / ETrendingIndia / Chhattisgarh state level entrepreneur conference will be held in Raipur on 26th July / छत्तीसगढ़ उद्यमी सम्मेलन 2024 , छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन 26 जुलाई को रायपुर में किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ उद्यमी सम्मेलन 2024 , लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ और उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह सम्मेलन एवं वार्षिक बैठक जेल रोड स्थित होटल सेलिब्रेशन में दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ होगा।

इसमें उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के सीएसआईडीसी के चेयरमैन श्री राजीव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद शामिल होंगे।

यह सम्मेलन न केवल उद्यमियों के बीच नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उद्योग क्षेत्र में आ रही चुनौतियों, संभावनाओं और योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सिंघानिया, महासचिव श्रीमती सी. पी. दुबे एवं कोषाध्यक्ष श्री दीपक उपाध्याय प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।