चिरायु योजना सफलता कहानी
चिरायु योजना सफलता कहानी

रायपुर, 04 अक्टूबर 2025/ ETrendingIndia / Chirayu Yojana proves life-saving: Free operation performed at Sathya Sai Hospital, student Roshni gets a new lease of life / चिरायु योजना सफलता कहानी , छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना ने एक बार फिर एक बालिका के जीवन बचाने का कार्य किया है। मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड की कक्षा 6वीं की छात्रा रोशनी, जो हृदयाघात संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रही थी, को इस योजना के माध्यम से निःशुल्क उपचार और सफल ऑपरेशन प्राप्त हुआ।

चिरायु योजना सफलता कहानी , चिरायु योजना के तहत संचालित स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के दौरान चिरायु दल-बी ने कस्तुरबा गांधी कन्या आवासीय छात्रावास लोरमी में रोशनी की बीमारी की पहचान की।

जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और उसे सत्य साईं हॉस्पिटल रेफर किया। हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विस्तृत जांच कर ऑपरेशन की सलाह दी।

निर्धारित दिवस पर रोशनी का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। लगभग एक सप्ताह तक चले उपचार के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने परिवार के पास लौट आई।

मुंगेली जिले में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शीला शाहा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे के मार्गदर्शन में योजना का सफल क्रियान्वयन किया गया.

रोशनी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,शासन- प्रशासन, चिरायु दल और सत्य साईं हॉस्पिटल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनकी बच्ची को नया जीवन दिया है।

चिरायु नोडल अधिकारी ने बताया कि रोशनी सुदूर वनांचल बैगा क्षेत्र से है और परिवार तक जानकारी पहुँचाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम की लगातार कोशिशों से इलाज संभव हो सका।