Delhi-NCR air turns toxic after Diwali
Delhi-NCR air turns toxic after Diwali
Share This Article

रायपुर 21 अक्टूबर 2025 / ETrendingIndia / Delhi-NCR air turns toxic after Diwali, AQI crosses 500 in many areas / दिल्ली-NCR हवा प्रदूषण , दिवाली की रात हुई भारी आतिशबाज़ी के बाद दिल्ली -एनसीआर की हवा मंगलवार सुबह दमघोंटू हो गई। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद जैसे शहरों में भी प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, दिवाली के बाद ठंडी हवाओं के चलते प्रदूषक कण नीचे जम गए हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई है। दिल्ली में सोमवार देर रात तक लगातार पटाखे फोड़े गए, जिसके कारण सुबह शहर पर घना धुआं और धुंध की परत छा गई।

पर्यावरण विभाग ने लोगों से अनावश्यक वाहन उपयोग से बचने, मास्क पहनने और सुबह की सैर से परहेज करने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक हालात में खास सुधार की उम्मीद नहीं है।