रायपुर/ ETrendingIndia / Application invited for diploma in handloom and taxtile tecnology /ग्रामोद्योग संचालनालय (हाथकरघा), रायपुर द्वारा वर्ष 2025 के लिए डिप्लोमा इन हैंडलूम एंड टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी के 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर एवं leternal एंट्री के आधार पर सीधे तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

इसके माध्यम से भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चांपा के लिए 30 सीट तथा भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान ,बरगढ़ के लिए चार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

डिप्लोमा इन हैंडलूम एंड टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रमुख रूप से दस्तकारी, कपड़ा डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, बुनाई, और सिलाई आदि शामिल हैं।

भरे हुए आवेदन प्राचार्य भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, मड़वा प्लांट रोड, लछनपुर, चौक, चांपा जिला जांजगीर – चांपा (सी. जी.)495669
तक रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकरअंतिम तिथि 10 जून 2025 के शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए ।

अधिक जानकारी और आवेदनपत्र डाउनलोड करने के लिए www.iihtchampa.org.in का उपयोग किया जा सकता है।