दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण
दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण

रायपुर / ETrendingIndia / The target is to make 100% of the disabled people skilled in Chhattisgarh/ दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान शतप्रतिशत दिव्यांगजनों को कौशलयुक्त बनाने को कहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकसित भारत @2047 के लक्ष्य तभी साकार हो सकता हैं, जब समाज के प्रत्येक वर्ग का सशक्तिकरण साथ -साथ हो।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार हुनरमंद बनाकर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। इससे वे स्व-रोजगार के अवसरों से जुड़ सकेंगे ।

मुख्यमंत्री ने तृतीय लिंग समुदाय के पंजीयन की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रमों, अनुदान प्राप्त दिव्यांग संस्थाओं और पुनर्वास केंद्रों की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और सुदृढ़ किया जाए।

उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित कर यूडीआईडी (UDID) पंजीयन और मेडिकल बोर्ड से प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया को भी गति देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी जरूरतमंद बच्चे, महिलाएं, युवा या बुजुर्ग कृत्रिम अंग, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ट्राइसायकल या फिजियोथेरेपी जैसी आवश्यकताओं से जूझ रहे हों, उन्हें संबंधित उपकरण तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सार्वजनिक स्थलों पर मिलने वाले बेघर, बेसहारा, घुमंतू, दिव्यांग, बच्चे और महिलाएं यदि पुनर्वास की आवश्यकता में हों, तो उन्हें पुनर्वास केंद्रों में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

हेल्पलाइन नंबर 1800-233-8989 से नागरिक ले सकते है जानकारी और समस्याओं को कर सकते है दर्ज

उन्होंने समाज कल्याण विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-233-8989 का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने को, जिससे अधिक से अधिक लोग शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इस नंबर के माध्यम से नागरिक 24×7 घंटे योजनाओं की जानकारी ले सकते है और अपनी समस्या दर्ज कर सकते है।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीते एक वर्ष में प्रदेशभर में कुल 137 दिव्यांग विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों के माध्यम से 7669 दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 6671 व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं।