Delhi Subordinate Services Selection Board
Delhi Subordinate Services Selection Board
Share This Article

रायपुर 26 अक्टूबर 2025 / ETrendingIndia / Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) has announced recruitment for 5346 teacher posts, applications invited till November 7/ DSSSB शिक्षक भर्ती 2025 , दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विज्ञापन संख्या 06/25 जारी कर शिक्षा निदेशालय और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में 5346 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है।

इन पदों में विभिन्न विषयों के महिलाएं एवं पुरुष प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और विशेष शिक्षा पद शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर। 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in या https://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।