e-Mandi and MP Farm Gate App
e-Mandi and MP Farm Gate App
Share This Article

रायपुर 24 अक्टूबर 2025 / ETrendingIndia / Mandi Board’s scheme e-Mandi and MP Farm Gate App received the prestigious “Scotch Award” / ई-मंडी MP फार्म गेट , नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर के सिल्वर ओक हॉल में प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड – 2025 मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रवृत्त ई-मंडी एप को स्कॉच गोल्ड तथा एमपी फार्म गेट एप को स्कॉच सिल्वर अवार्ड दिया गया। दोनों एप्लीकेशन NIC भोपाल द्वारा विकसित की गई है।

पुरस्कार प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष प्रो. एस. महेंद्र देव, 15वें वित्त आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एन के सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली डॉ. पिंकी आनंद, पूर्व सचिव केन्द्र सरकार डॉ. एम रामचंद्रन और अध्यक्ष स्कॉच ग्रुप श्री समीर कोचर द्वारा दिया गया।

प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम की ओर से वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी भोपाल श्री मुशर्रफ सुल्तान, सहायक संचालक मंडी बोर्ड भोपाल श्री योगेश नागले और डॉ. निरंजन सिंह द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।

ई-मंडी एप्लीकेशन

यह एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है। मंडी प्रांगण में प्रवेश से लेकर नीलामी, तौल‚ भुगतान और अनुज्ञा की कार्यवाही का रियल टाइम कंप्यूटराइजेशन है। ई-मंडी योजना प्रदेश की सभी 259 मंडियों में क्रियाशील है। वर्तमान में 32 लाख से अधिक कृषक योजना से सीधे जुड़कर लाभ ले रहे हैं।

एमपी फार्म गेट ऐप

यह एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन है‚ जिसे किसान अपने एंड्राइड मोबाइल पर निःशुल्क डाउनलोड कर अपने दाम पर अपने घर, खलियान, गोदाम से अपनी कृषि उपज को बेचने में सक्षम हुए हैं। किसानों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश में मध्यप्रदेश इकलौता राज्य है।

इस ऐप का उपयोग कर 8.5 लाख से अधिक कृषकों द्वारा 8.5 लाख मेट्रिक टन से अधिक विभिन्न कृषि उपज विक्रय की गई हैं।