रायपुर 27 अक्टूबर 2025 / ETrendingIndia / Honesty is alive…: A bag full of money and jewellery was found in the forest and returned safely to the owner. ईमानदारी जिंदा है ,मध्य प्रदेश के खंडवा में दो किसानों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। जंगल में पैसों और गहनों से भरा एक बैग मिला। जिसे मालिक को सही सलामत वापिस कर दिया। यह देख पुलिस ने भी उसकी तारीफ की।
दरअसल, दो किसान राजकुमार और राकेश पटेल काम के बाद अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में तेलिया बाबा मंदिर के पास जंगल में उन्हें एक बैग पड़ा मिला। खोलकर देखा तो उसमें सोने के दो मंगलसूत्र, एक चांदी की चेन और नगद राशि थी। कुल मिलाकर करीब दो लाख रुपए का सामान था।
इस पर दोनों किसानों ने खंडवा के सिटी कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी। पता चला कि ये बैग देड़तलाई के रहने वाले अमित राठौड़ नाम के युवक का था। उसे इसकी जानकारी देकर थाने में बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में लौटा दिया गया।
किसानों की इस ईमानदारी पर सभी राजकुमार और राकेश पटेल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां एक ओर लोग पैसों के लिए आपस में झगड़ रहे हैं। रिश्तो का कत्ल हो रहा है। वहां इस तरह पैसे और गहनों से भरा बैग लौटाकर दोनों किसानों ने मानवता की एक मिसाल पेश की है।
किसान राजकुमार ने बताया कि उन्हें यह बैग गांव जाते वक्त रास्ते में पड़ा मिला था, जिसे लेकर वह कोतवाली थाने आ गए। बैग में मिले दस्तावेजों से नंबर निकालकर अमित राठौर को फोन किया और बैग के बारे में पूछा। फिर अमित के थाने पहुंचने पर पुलिस के सामने उसका बैग लौटा दिया।
बैग पाने के बाद अमित ने कहा कि मैं दोनों ही भाइयों को धन्यवाद देता हूं। झूठ, फरेब के इस दौर में आज भी ईमानदारी जिंदा है। ये बहुत खुशी की बात है, हम किस्मत वाले है जो हमें सामना वापस मिला।
