रायपुर/ ETrendingIndia / आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ , ललित कला अकादमी ने देश के लोकतांत्रिक इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना—आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ—के स्मरण में 19 से 25 जून तक एक सात दिवसीय विशेष पेंटिंग कैंप का आयोजन किया।
‘Painting Camp – Remembering 50 Years of Emergency’ नामक इस आयोजन में देशभर से आए वरिष्ठ और युवा कलाकारों ने भाग लिया।
यह कैंप नई दिल्ली स्थित रवींद्र भवन परिसर में आयोजित हुआ, जहां कलाकारों ने 25 जून 1975 को लगे आपातकाल और उसके प्रभावों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
विषयवस्तु में लोकतंत्र, नागरिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आज़ादी और ऐतिहासिक संदर्भों की गूंज प्रमुख रही।
कैंप के दौरान अनेक संवाद सत्र, कला विमर्श और स्मृति आधारित प्रदर्शनियां भी आयोजित की गईं।
कई चित्रकारों ने बताया कि यह अवसर न केवल एक रचनात्मक चुनौती थी, बल्कि लोकतंत्र के मूल्यों को पुनः स्मरण करने का माध्यम भी।