गरुड़ दृष्टि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
गरुड़ दृष्टि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग

रायपुर / ETrendingIndia / गरुड़ दृष्टि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग , सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए आधुनिक सिस्टम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘गरुड़ दृष्टि’ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और साइबर इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट लॉन्च किया। यह सिस्टम सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फर्जी समाचार, घृणा भाषण, धमकी, और नशे के अवैध व्यापार जैसी गतिविधियों का पता लगाने में सक्षम है।

साइबर वित्तीय अपराध पीड़ितों को राहत

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नागपुर पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न साइबर वित्तीय अपराधों की जांच में बरामद ₹10 करोड़ की राशि पीड़ितों को सौंपी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सही उपयोग सराहनीय है, लेकिन इसके दुरुपयोग से सावधान रहना जरूरी है।

विदेशी प्लेटफार्मों से होने वाले वित्तीय धोखे

मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकांश वित्तीय धोखाधड़ी प्लेटफॉर्म विदेश से संचालित होते हैं। उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑफर से बचने की अपील की। वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 और 1945 पर संपर्क करने की सलाह दी।

भविष्य में बढ़ेगी ‘गरुड़ दृष्टि’ की क्षमता

फडणवीस ने कहा कि ‘गरुड़ दृष्टि’ सिस्टम का दायरा और क्षमता भविष्य में और बढ़ाई जाएगी, जिससे सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों पर तेजी से रोक लग सके। उन्होंने पीड़ितों को राशि वापस मिलने पर बधाई भी दी।