ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र भर्ती
ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र भर्ती
Share This Article

रायपुर 7 अक्तूबर 2025 / ETredndingIndia / Rural Health Training Centre, New Delhi invites applications for the posts of Junior and Senior Resident and others / ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र भर्ती , भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र , नई दिल्ली द्वारा जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इसके तहत दो विज्ञापन
एफ. सं. 1-2 (जेआर/एसआर)/2025- आरएचटीसी और फा.सं. 1-2 (प्रतिनियुक्ति) / 2025- आरएचटीसी /3554 जारी किया गया है.

ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र भर्ती , इसके तहत आरएचटीसी अस्पताल के विभिन्न विभागों में जूनियर रेजिडेंट (गैर-पीजी) एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस के 28 नियमित पदों और एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विशेषज्ञता में पीजी डिग्री/डिप्लोमा/डीएनबी के साथ सीनियर रेजिडेंट के 26 नियमित पदों के लिए ईमेल [email protected] या प्रत्यक्ष माध्यम से आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं.

इसके अलावा निम्नलिखित पदों को केंद्र/राज्य सरकारों/स्वायत्त निकायों/सांविधिक संगठनों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अंतर्गत कार्यरत उपयुक्त एवं पात्र अधिकारियों से प्रतिनियुक्ति (अल्पकालिक अनुबंध सहित) / आमेलन के आधार पर रिक्त पदों को भरने हेतु आमंत्रित किया गया है –

1.आहार विशेषज्ञ – 1 पद

2.ईसीजी तकनीशियन-1 पद

  1. दंत सहायक/तकनीशियन/स्वच्छता विशेषज्ञ-1 पद

4.फार्मासिस्ट-4 पद

5.प्रयोगशाला परिचारक (अस्पताल कर्मचारी) -3 पद है.

पदों का विवरण, पात्रता मानदंड, पारिश्रमिक, परीक्षा तिथि और अन्य नियम व शर्तें ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र की वेबसाइट www. rhtcnajafgarh.in पर उपलब्ध हैं.