छत्तीसगढ़ लॉजिस्टिक नीति 2025
छत्तीसगढ़ लॉजिस्टिक नीति 2025
Spread the love

रायपुर / ETrendingIndia / नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) ने ग्रेटर नोएडा मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की योजना घोषित की है। यह पार्क GNIDA मास्टर प्लान 2041 के अंतर्गत स्वीकृत है और भारत में अपनी तरह का पहला लॉजिस्टिक्स पार्क होगा। परियोजना का उद्देश्य उत्तर भारत, विशेषकर NCR क्षेत्र की लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं को पूरा करना है, जिससे उद्योगों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

ग्रेटर नोएडा मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क 174.12 एकड़ भूमि पर सेक्टर कप्पा-02 में बनेगा और इसकी प्रमुख विशेषताओं में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा इंटर-मोडल कंटेनर टर्मिनल से निकटता शामिल है।

पार्क में मेकेनाइज्ड वेयरहाउसिंग, कोल्ड स्टोरेज, कस्टम क्लीयरेंस, फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी, तथा डिजिटल लॉजिस्टिक्स प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

भूमि की दर ₹11,000 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। पात्रता के लिए न्यूनतम ₹1200 करोड़ का निवेश और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है।

आवेदन 23 जून 2025 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की MMLP नीति 2024 के अंतर्गत विभिन्न लाभ भी प्रदान करती है। इस संबंध में संस्था के वेबसाइट http://niveshmitra.up.nic.in या
www.greaternoidaauthority.in का अवलोकन किया जा सकता है।