ETrendingIndia रायपुर / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड स्थित गबोद गांव अब हर घर जल योजना से एक नई पहचान बना चुका है। पहले से ही हरियाली और स्वच्छता के लिए “ग्रीन गांव” कहलाने वाला गबोद अब “हर घर जल ग्राम” भी बन गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस गांव को 14 जनवरी 2025 को यह उपाधि मिली, जब यहां प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में गांव को 89.39 लाख रुपये की लागत से जल आपूर्ति प्रणाली से जोड़ा गया। इसमें 40 किलोलीटर की जलागार, 760 मीटर पाइपलाइन और 138 घरों को नल कनेक्शन दिए गए। अब महिलाओं और बच्चों को पानी के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ता, जिससे उनका समय और श्रम बच रहा है।
हर घर जल योजना से ग्रीन गांव की तस्वीर न सिर्फ जल आपूर्ति में बदली है, बल्कि सामाजिक और स्वास्थ्य स्तर पर भी सुधार देखा गया है। महिलाएं अब आर्थिक गतिविधियों में भाग लेने लगी हैं, बच्चों को पढ़ाई के लिए अधिक समय मिलने लगा है, और गर्भवती महिलाओं को स्वच्छ जल की सुविधा से स्वास्थ्य संबंधी जोखिम कम हुए हैं।
गांव के नागरिक अब जल संरक्षण और पौधारोपण जैसे कार्यों में भी सक्रिय हो गए हैं। गांव की महिला पूजा सिंह ठाकुर ने इस बदलाव पर खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। हर घर जल योजना से ग्रीन गांव गबोद अब अन्य गांवों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन चुका है।